आपने दुनियाभर में रुकने के कई अजीबोगरीब ठिकाने व होटल देखे-सुने होंगे। अक्सर ऐसा होता भी है कि हमें रुकने की रूटीन जगहों की तुलना में, चाहे वे कितनी भी आरामदेह क्यों न हों, कुछ अनूठी अजीब सी जगहें ज्यादा पसंद आती हैं। तो चलिए हम आपको ऐसी ही एक और जगह के बारे में बताते हैं। यह है कोस्टारिका में मैनुएल एंतोनियो नेशनल पार्क के ठीक पास स्थित कोस्तावर्दे होटल।